जमशेदपुर : नालसा स्कीम-2015 के तहत बुधवार को मानगो स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह टीम लीडर कृष्णा लोहरा मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बाल संरक्षण से संबंधित सेवाओं एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि जागरूकता से कई तरह की समस्याओं का समाधान संभव है. उन्होंने बच्चों से जागरूक होकर अन्याय के विरूद्ध उचित फोरम पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी ने बच्चों को बाल संरक्षण एवं फोस्टर केयर के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन पीएलवी संजीता मिश्रा ने किया. इस दौरान अधिवक्ता कृष्णा जी प्रसाद, पीएलवी लव कुमार और प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक, अन्य पदाधिकारी, शिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं इत्यादि उपस्थित थे.
Comments are closed.