जमशेदपुर।24 जुलाई
मानगो अक्षेस की पूरी टीम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जगह जगह से मिल रही जल जमाव की शिकायतों को निस्तारण करने में मुस्तैद रही। सबसे पहले सुबह 7 बजे कुंवर बस्ती स्थित पॉवर सब स्टेशन में जल जमाव की शिकायत की गंभीरता को देख युद्ध स्तर पर जेसीबी और श्रमिकों को लगाकर पूरी तरह से पानी निकलवाया गया। इसके बाद येसु भवन के पीछे स्थित खुशबु नगर कालोनी में 4 फ़ीट से अधिक के जल जमाव की सूचना पर अक्षेस की टीम ने वहां एक दीवार तोड़कर पूरी कालोनी को जलमग्नता से उबारा। एनएच 33 पार करके डिमना पहाड़ियों से आने वाले तेज रफ़्तार पानी को राजमार्ग के किनारे स्थित कई कालोनियों में जलमग्नता रोकने के लिए जेसीबी से एनएच के सामानांतर अस्थायी ड्रेन बनाकर पानी का डायवर्सन किया गया। इसके अलावा चेपा पल के आसपास के एक दर्जन घरों से पानी निकलवाया गया। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने लगातार 8 घंटे जगह जगह बाढ़ संभावित / प्रभावित क्षेत्रों में घूम घूम कर स्थानीय लोगों की जल जमाव सम्बन्धी समस्याएं सुन हल करवाई। संजय कुमार ने सभी रहत शिविरों एवं दो स्लुइस गेटों का भी निरीक्षण किया। कल सुबह 6 बजे से टीम को जल जमाव से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
Comments are closed.