जमशेदपुर।
सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव मे पिछले दिनो बच्चा चोर के नाम पर पिटाई से मारे गए लोगो के परिजनो को मुआवजा दिलाने की मांग की शनिवार की सुबह हिंसक रुप घारण कर लिया। इस दौरान ने कई जगहो पर दुकानो के साथ धातकीडीह स्थित पुलिस चौकी की तोड़ फोड भी की। वही मानगो थाना क्षेत्र मे बंद समर्थको के द्वारा कई दुकानो को तोड फोड किया गया। वही शहर के बिगड़ते माहौल को देखते रैफ 106 बटालियन की दो कंपनियो को लगाया गया। एक कंपनी मानगो ईलाको तैनात है जबकि दुसरी कंपनी को विकल्प के पी सी आर मे रुप मे रखा गया है। वही जिला पुलिस के द्नारा काफी संख्या में पुलिस बल को मानगो और धातकीडीह ईलाका में उतारा गया है। वही जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे है।
बताया जाता है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मृतक के परिजनो को मुआवजा और आरोपी गिरफ्तारी के साथ साथ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को मुस्लिम एकता मंच के द्वारा मौन व्रत रैली निकाल कर एग्रीको स्थित सी एम आवास जाना था। लेकिन रैली निकला लेकिन उसके नेतृत्व की कोई नही होने के कारण रैली के साथ चल रहे कुछ असामाजित तत्वो ने हंगामा करना शुरु कर दिया। और यही हंगामा हिंसक रुप घारण कर लिया।
धातकीडीह मे बंद कराने निकले बंद समर्थक
मारे गए लोगो के परिजनो को मुआवजा और आरोपी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से घातकीडीह बंद समर्थत बंद कराने निकले। इस दौरान घातकीडीह की कई दुकाने को दुकानदारो ने स्वंत बंद कर दिया। जो बाकी थी उसे बंद समर्थको के द्वारा बंद कराया गया। वही पुलिस द्वारा उनलोगो को रोकने का प्रयास किया गया तो उनलोगो ने घातकीडीह के टी ओ पी मे तोड़फोड़ की। रैफ की कंपनी आने पर सभी वहां से भाग निकले।
मानगो में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक
मानगो पारडीह रोड में सुबह से चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मानगो थाने पर बंद समर्थको ने पथराव भी है।वही बताया जाता है कि बंद समर्थको के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी। वही हिसंक भीड को तितर बीतर करने के लिए पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग के साथ साथ पचास से अधिक राउंड आँसू गैस के गोले भी छोड़े गए है।
Comments are closed.