प्रशासन, पुलिस तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने लिया भाग
जमशेदपुर। बकरीद को लेकर मानगो क्षेत्र के सभी थानों की शांति समितियों की संयुक्त बैठक आज शनिवार को मानगो अक्षेस कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार , कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक केएन मिश्रा , पुलिस उपाधीक्षक अजय केरकेट्टा के अलावा मानगो , आज़ादनगर ,उलीडीह व एमजीएम थानों के थाना प्रभारी समेत सम्बंधित अन्य पदाधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों , विभिन्न मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों से बकरीद को लेकर तमाम मुद्दों पर संवाद किया। शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाये गए ज्यादातर मुद्दे साफ़ सफाई, पेयजलापूर्ति, ट्रैफिक, विद्युत् आदि से जुड़े थे। विशेष पदाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि बकरीद के अवसर पर तमाम नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त रखा जायेगा। बारी बारी से सुझाव रखने के बाद सभी ने अंत में सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि हर बार की तरह इस बार भी शांति और सौहार्द्रय के साथ बकरीद मनाएंगे। बैठक का संचालन मानगो पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा ने किया। सभी का धन्यवाद डीएसपी केएन मिश्रा ने किया।
Next Post
Comments are closed.