योजना के तहत बने कई मकानों में भरे जा रहे हैं खुशियों के सुन्दर रंग
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न वार्डों में बन रहे आवासों में से कुछ आवासों को रंग बिरंगी कला कृतियाँ बनाकर सजाया जा रहा है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को पूरे राज्य मे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों को लाभुकों के बीच हैंडओवर करने को लेकर ” गृह प्रवेश दिवस” के रूप में रूप में मनाया जाना है। उसी के मद्देनज़र मानगो क्षेत्र में भी दिए गए लक्ष्य के अनुरूप ससमय निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर कुमार ने सिटी मैनेजर तथा सम्बन्धित एजेंसी के कर्मियों को मिशन मोड में जुट जाने को कहा है ताकि 2 अक्टूबर तक सभी लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा सके।
इस बीच बनकर पूर्ण हो चुके कुछ आवासों को सम्बंधित लाभुकों की अनुमति से कलात्मक अंदाज में सजाया संवारा जा रहा है। संजय कुमार ने कहा कि इन घरों में सुन्दर रंग भर देने से लाभुकों की ख़ुशी दोगुनी हो जा रही है।
Comments are closed.