मंत्री सरयू रॉय तथा सांसद प्रतिनिधि ने कुल 9 योजनाओं का किया लोकार्पण
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस अंतर्गत विभिन्न नागरिक सुविधाओं से सम्बंधित कुल 9 योजनाओं का मानंनीय मंत्री श्री सरयू रॉय ने लोकार्पण किया। कुल एक करोड़ राशि की इन योजनाओं में जवाहर नगर , पारडीह, आनंद विहार, खिकड़ी गुट्टू, दाईगुट्टू आदि क्षेत्रों में पीसीसी पथ, सामुदायिक भवन, पेभर्स ब्लॉक और नाली सम्बन्धी योजनाओं की पूर्णता के उपरांत मंत्री श्री रॉय तथा सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
उक्त 9 में से 5 योजनाएं नगर विकास विभाग से जबकि 4 योजनाएं विधायक निधि से सम्बंधित हैं। इस मौके पर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार , विधायक प्रतिनिधि श्री चितरंजन वर्मा, सहायक अभियंता रोशन रंजन तथा सभी कनीय अभियंताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments are closed.