जमशेदपुर।
शहर के दुर्गा पूजा में बनने वाले पंडाल कोलकोत्ता मे बनने वाले पंडाल से कम नही होते है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष मे दूर्गा पूजा में एक से बढकर पंडाल बने है। शहर के दो प्रमुख पंडालों ने काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह पूजा पंण्डाल और आदित्यपुर के जयराम स्पोर्टिंग क्लब ने अपना पंडाल का मुख को श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए है।
काशीडीह का ठाकुरप्यारा सिंह का पडाल
साकची के काशीडीह स्थित ठाकुर प्यार सिंह पंडाल के पट को श्रद्घालुओं के लिए 23 सितबंर से खोल दिया गया।इस पंडाल मे तालाब मे बैठा राजहंस बनाया गया है। जो शांति और प्राकृतिक प्रतिक है। इसे रंग बिरंगे लाईटिंग से सजाया गया है। जो काफी पंडाल के सुंदरता मे चार चांद लगा रहा है। इस पंडाल में प्राकृतिक चीजो का ज्यादा उपयोग किया गया है।
आदित्यपुर का जयरामस्पोर्टिंग क्लब का पंडाल
आदित्यपुर एक ओल्ड एम टाईप स्थित जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब अपनी पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी दुर्गापूजा में शहर वासियों को एक अच्छा व भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। इस बार कमेटी द्वारा समुद्र के बीच पालवाहक नाव की आकृति का पूजा पंडाल बनाया गया है जो देखने मे काफी आकर्षक है पालवाहक नाव पौराणिक समय का है तथा उसी नाव के माध्यम से कोलंबस ने अमेरिका की खोज की थी। पंडाल के ऊपर (छत सिलिंग) में अनोखा कलाकृति दिया गया है। पंडाल की ऊंचाई 75 फीट एवं चौड़ाई 80 फीट है। पंडाल में प्लाईबुड, फॉम, मोम व फाइबर आदि का इस्तेमाल किया गया है।
Comments are closed.