संवाददाता जामताड़ा
महाशिवरात्रि को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ भजन, शिव श्लोक, मंत्र, बोलबम के नारे जुंग रहे थे. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं कि लंबी कतार देखि जा रही थी. प्राय: शहर के सभी शिवालय में भक्तो भीड़ दिन भर देखि गई. यहाँ तक कि पुलिस विभाग भी इस महाअनुष्ठान में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. विभाग कि ओर से झांकी और बारात भी निकली गई.
सुबह से दोपहर तक मंदिरों में चहल-पहल रही तो दोपहर बाद से शिव विवाह कि तैयारी में लोग व्यस्त हो गए. कोई शराती कि भूमिका में तो कोई बाराती कि भूमिका में. बड़े छोटे सभी पुरे उत्साह, भक्ति, श्रद्धा और समर्पण के साथ लगे हुए थे. भगवान शंकर के बाराती में शहरवासी, पुलिस विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया भी शामिल हुए.
पुराने कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान शंकर कि बारती ढोल बाजे, नृत्य संगीत के साथ निकाली गई. बारात में सभी लोग बैंड ओर डीजे कि धुन पर नाच रहे थे. कोर्ट परिसर होते हुए बारात पुरे बाजार का भ्रमण कर जामताड़ा थान परिसर पहुंचेगी जहाँ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा. वही थाना में भक्ति जागरण का आयोजन रात्री में कि जायेगी.
Comments are closed.