जमशेदपुर – मानगो पल पर इन दिनो लग रहे भारी जाम के कारण राहगीरो को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है इन समस्याओ से निजात पाने के लिए कॉंग्रेस पार्टी से जिला उपायुक्त के समझ अपनी बात रखी और इस संबंध मे एक मांग पत्र भी मांगा


कई दिनो से मानगो पल पर जाम की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है और इससे राहगीरो की समस्या बढ़ रही है जाम इस कदर लग रहा है की राहगीरो को जाम मे कई घंटो तक चिलचिलाती कड़ी धूप मे खड़ा रहना पड़ता है
इससे निजात पाने के लिए जुस्को कंपनी द्वारा पेबर्स ब्लॉक बिछाने का काम चल रहा है पर काफी धीमी गति से इसमे तेजी लाने की जरूरत है ताकि लोगो को इस जाम की समस्या से निजात मिल सके । इन सभी समस्याओ से जिला उपायुक्त को रूबरू कराया गया ताकि जाम की समस्या कम हो सके ।