जमशेदपुर ।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रोड नंबर 01, शंकोसाई, डिमना रोड में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसी भी वक्त क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की आशंका पर भाजपा उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहूँची। ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर ट्रांसफाॅर्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले दो हफ्तों से लगी आग की सूचना विद्युत विभाग के एसडीओ को लगातार देने पर भी कोई कारवाई नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी थी। संध्या नंदी ने स्थानीय लोगों के शिकायत को क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय जी को इस बिषय पर दूरभाष से सूचना दिया। सूचना मिलने पर मंत्री महोदय ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने आश्वासन लोगों को दिया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, ललन राय, रूबी राय, आशा देवी, बसंती देवी, मनोरमा देवी, संतोष कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार, गोकुल कुमार, संजीव कुमार आदि काफी संख्या में स्थानीय निवासीगण उपस्थित थे ।
Comments are closed.