जमशेदपुर।
भोजपुरी नवचेतना मंच का मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन समारोहपूर्वक सोमवार शाम टेल्को में रॉक गार्डेन पार्क के नज़दीक आयोजित हुई। इस दौरान मंच के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई तथा भोजपुरी भाषा को आंठवी अनुसूची में शामिल कराने तथा द्वितीय राज्य भाषा का दर्ज़ा दिलाने हेतु चरणबद्ध अभियान चलाने पर सहमति बनीं। कार्यक्रम में मंच के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए भोजपुरी समाज को संगठित करने का आह्वाहन किया। कहा कि भोजपुरी भाषा को अधिकार दिलाने के लिए युवा आगे आये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा कि आगामी आठ मार्च को गोलमुरी के जॉगर्स पार्क में ‘फ़ाग दंगल’ कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह वृहद पैमाने पर मनाई जाएगी। मंच के संरक्षक रजनीश सिंह ने भोजपुरी भाषा के प्रति लोगों में लगाव जगाने के लिए ‘ भाषा आपन माटी के सीखीं, भोजपुरी पढ़ीं आ भोजपुरिये लिखीं ‘ नारे के संग जनजागरण अभियान चलाने की बात कही। कार्यक्रम को मंच के संतोष तिवारी,अंकित आनंद,लव सिंह,मनीष दुबे, ऋषि पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित आनंद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋषि पांडेय ने किया। समारोह में सबों ने लिट्टी-चोखे का आनंद लिया। समारोह में रवि सिंह,प्रवीण प्रसाद,कुमारेश उपाध्याय,अभिषेक पांडेय,उमाशंकर सिंह,कुमार सौरव,रिषभ सिंह, अभय पांडेय,अभिषेक ओझा,अविनाश सिंह,शशि सिंह,हरी बहादुर,एसएन ठाकुर,धरमवीर, अभिमन्यु सिंह,दीपक सिंह,सोनू खान,रविशंकर पांडेय,पप्पू तिवारी,कुश सिंह समेत मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहें
Comments are closed.