जमशेदपुर।
नई दिल्ली-से भूवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियो ने खराब खाना मिलने के कारण टाटानगर स्टेशन में जमकर हंगामा किया। इसके कारण राजधानी एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन मे चालीस मिनट अतिरीक्त रुकना प़ड़ा।बाद में डीएसएम के द्वारा आश्सान के बाद ट्रेन गंतव्य कीओर रवाना किया गया।
बताया जाता है कि अपने नियत समय से 7 घंटा विलंब से चल रही नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शाम के पांच बजे के लगभग टाटानगर स्टेशन पहुची।तो ट्रेन से उतरकरा यात्रियो ने खराब खाना की शिकायत को लेकर हंगामा करने लगे।यात्रियो का कहना था कि गया के आस पास खाना दिया। खाना की गुणवक्ता काफी खराब थी। इसकी शिकायत हमलोगो ट्रेन के मैनेजर से की। तो उन्होने यात्रियो के साथ अभद्र व्यवहार किया। ट्रेन जैसे ही टाटानगर पहुंची ट्रेन के सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। और हंगामा करने लगे।ट्रेन बैठे यात्रियो की मांग थी कि जबतक ट्रेन के पेट्रीकार के मैनेजर पर कार्रवाई के साथ साथ खाना नही मिलेगा तब तक ट्रेन आगे नही बढेगी। हंगामा बढता देख स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा उन्हे मनाने पहुंचे। लेकिन यात्रि मानने को तैयार नही थे। काफी हंगामा बढता देख स्टेशन में मौजूद डीसीएम यात्रियो के पास पहुंचे। उसके बाद डीसीएम ने सिनियर डिसीएम से यात्रियो की बात करवाई गई। उनके द्रारा कार्रवाई का आश्वसन दिया। तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई।
Comments are closed.