जमशेदपुर-भुइंयाडीह में जेएनएसी  ने हटाया अतिक्रमण, लकड़ी टाल की 6 दुकानों से 15000 वसूला  

212
AD POST
15 अस्थायी निर्माणों को किया ध्वस्त, स्थाई अतिक्रमण को 72 घंटे का अल्टीमेटम 
अतिक्रमण विरोधी अभियान में नागरिकों का मिला पूरा सहयोग : विशेष पदाधिकारी 
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गुरुवार को भुइंयाडीह बल्ले चौक से भुइंयाडीह मैन चौक तक सड़क के एक तरफ स्थित सभी प्रकार की ऐसी अवैध संरचनाओं को जेसीबी से हटाया गया जिन्हे लोगों ने सड़क अतिक्रमित कर बना लिया था। इनमे ज्यादातर अस्थायी प्रकृति की दुकाने थीं। स्थाई पृकृति की संरचनाओं को स्वतः हटा लेने के लिए जेएनएसी की और से 3 दिन का समय दिया गया है। इसके उपरान्त कभी भी इन्हे ध्वस्त कर दिया जायेगा। 
जेएनएसी की टीम ने बल्ले चौक काली मंदिर के पास से अभियान शुरू कर भुइँयाडीह चौक तक कुल 15 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ साथ लकड़ी टाल की 6 दुकानों से कुल 15000 रुपये का जुरमाना भी वसूला गया। लकड़ी टाल इलाके के टिम्बर व्यवसायियों ने स्वतः सभी अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत मांगी जिस पर विशेष पदाधिकारी ने उन्हें 24 की बजाय 72 घंटे की मोहलत यह कहते हुए दी कि इस अवधि के बाद भी यदि अतिक्रमण रहा तो न केवल बांस बल्ली आदि सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा बल्कि सीआरपीसी धारा 133 के साथ साथ  सरकारी आदेश की अवहेलना का मामला भी दर्ज कराया जा सकेगा।
AD POST
लोगों ने किया अभियान का सहयोग 
अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने से पहले विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से सौहार्दयपूर्ण तरीके से बात कर उन्हें समझाया कि यह सड़क अति महत्वपूर्ण मार्ग है जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों के अलावा हज़ारों छोटे वाहन गुजरते हैं , अस्त व्यस्त अंदाज में सड़क से सटाकर  बनाई गयी दुकानों के चलते रोज जाम तो लगता ही है आये दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। अतः सड़क के दोनों ओर के किनारों से कम से कम 15 फ़ीट पीछे चले जाने का उन्होंने आग्रह किया। ज्यादातर लोग स्वतः अतिक्रमण हटा लेने  में लग गए। बताया गया कि अभियान जारी रहेगा।
मौजूद थे 
 अभियान में अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, सीतारामडेरा थाना प्रभारी रामेश्वर ओरांव, टाटा स्टील के सुनील कुमार, उड़नदस्ता प्रभारी डीके पांडेय, प्रभारी कर दरोगा एमकेएल दास, जेएनएसी की पूरी राजस्व टीम और बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के महिला पुरुष जवान शामिल थे। 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More