जमशेदपुर।25 जुलाई
भाजपा युवा मोर्चा बुधवार (कल) पूर्वाह्न गोलमुरी जॉगर्स पार्क स्थित राजेंद्र भवन में कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) मनाएगी। इस दौरान शहर निवासी कारगिल युद्ध में शामिल रहें पूर्व सैनिकों के अलावे शहीद जवानों के परिजनों को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अभिनंदन कर उनके साहस,शौर्य एवं बलिदानों को याद किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन ही बतौर मुख्यातिथि मंचासीन होंगे। वहीं भाजयुमो के महानगर कमिटी द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पार्टी के आला नेताओं के अलावे भाजयुमो के सभी मंडलों की मौजूदगी होगी। संबंधित जानकारी भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी कुमार सौरव की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति में दी गयी।
Comments are closed.