जमशेदपुर।
भाजपा के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की परिचय बैठक महानगर कार्यालय में गुरुवार को प्रकल्प की प्रदेश संयोजक सीमा पात्रा एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ। मौके पर नवगठित प्रकल्प के महानगर इकाई के सभी सदस्यों संग परिचय बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सभी को पार्टी संविधान और संबंधित प्रकल्प के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी का माला पहनाकर मुख्यातिथों ने अभिनंदन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु ने किया। मौके पर प्रदेश संयोजिका सीमा पात्रा ने महिला सशक्तिकरण और बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर प्रकल्प को गंभीर रहने को कहा। कहा कि समय समय पर जागरूकता अभियान और शिविर लगाकर बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए केन्द्र सरकार की मुद्रा लोन के तहत ऋण लेकर उनका रोजगार शुरू कराने में प्रकल्प को आगे आना होगा। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोग बेटियां बोझ नहीं, वरदान समझें। अभिभावकों का यह नैतिक दायित्व है कि वे बेटा-बेटी में भेद न करें। बेटियों को शिक्षा का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए।
Comments are closed.