जमशेदपुर।
भगवान ब्रह्मानंद के आर्शीवाद से सबको भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ ब्रह्मानंद सेवा सदन की तरफ से तामोलिया स्थित ब्रह्ममानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल परिसर में 5 जून सोमवार से हुआ। यहां दोपहर 12 से 2 बजे तक भात, दाल, रोटी, सब्जी, एवं आचार मात्र दस रूपये में मिलेगा। इस सराहनीय योजना का शुभारंभ ब्रह्मानंद सेवा सदन ट्रस्टी मोनू भट्टाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर मोनू भटटाचार्य ने कहा कि काफी दिनों से मन में थी, जो दो स्थानों पर शुरू हो गयी और जब तक भगवान ब्रह्मानंद का आशीर्वाद रहेगा, यह योजना सबके लिए चलते रहेगी।
मोनू ने यह भी कहा कि इस योजना का अच्छा रिस्पाॅस मिलने पर दोपहर के साथ रात को भी भोजन दोनों स्थानों पर उपलब्ध कराने का प्रयास ब्रह्मानंद सेवा सदन की तरफ से किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह की योजना का शुभारंभ साकची एवं बिष्टुपुर में भी खोलने की योजना हैं। अगर जगह उपलब्ध हो जायें तो योजना का शुभारंभ कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्वनाथ राव, रामवतार पुरोहित, राजू अग्रवाल, श्रीनिवास राव, सपन घोष, अजीत कुमार, तुलसी राव, सोमनाथ, शिवानी, ककोली, माधुरी, चेतना, कृष्णा एवं गीता आदि शामिल थे। जानकारी हो कि बुधवार 31 मई को कदमा उलियान स्थित ब्रहमलोक धाम में भी मात्र दस रूपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ किया गया हैं। ब्रहमलोक धाम में मात्र दस रूपये में दोपहर के भोजन में छह रोटी, एक कटोरी सब्जी, आचार एवं मीठा दोपहर 12 से 2 बजे तक मिल रहा हैं।
Comments are closed.