जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संथाल सामुदाय के तीर्थस्थल बोकारो स्थित ललपनिया “लुगू बुरु घांटाबाड़ी” पहाड़ के विकास के लिए रघुवर सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। विगत दिनों लुगू बुरु का निरीक्षण करने सूबे के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी के संग स्थानीय उपायुक्त समेत सभी विभागीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं के सभी प्रकार की सुविधाओं के आशय से आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
इस बार लगभग दस हज़ार संथाली श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु सुविधायुक्त टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। लगभग पाँच सौ से ज्यादा अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। तीर्थ भ्रमण को गए बसों एवं भारी वाहनों को तीन किलोमीटर पहले ही रोकी जाएगी ताकि लुगू बुरु पहाड़ के नीचे अनावश्यक ट्रैफिक समस्याएँ न उतपन्न हो। उक्त बातें प्रदेश भाजपा के आदिवासी नेता रमेश हांसदा एवं जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पार्टी के साकची स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। नेता द्वय ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के तीर्थ भ्रमण योजना के तहत ग़रीब श्रद्धालुओं को लुगू बुरु स्थल ले जाने हेतु राज्य सरकार की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्बंधित निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने समाज के श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि तीर्थ भ्रमण को इच्छुक जन स्थानीय प्रखंड कार्यालय में आवेदन करें। कहा कि फ़िलहाल प्रत्येक प्रखंड से लगभग दो बस की लक्ष्य निर्धारित की गयी है। संवाददाता सम्मेलन में रमेश हांसदा, दिनेश कुमार, काजू शांडिल्य, गणेश मुंडा, बिनानंद सिरका, प्रकाश कोया, रमेश हांसदा, जयनारायण मुंडा, विजय सोय मौजूद थे।
Comments are closed.