सरायकेला-खरसवॉ।
चांडिल एसएस $2 हाई स्कुल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह .2017 का चांडिल अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद एवं जिला समाजिक कल्याण पदाधिकारी सुचिता मिश्रा द्वारा विधिवत् रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रतिवर्ष 1 से 7 सितम्बर को मनाया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना हैं, क्योंकि पोषण का उत्पादकता, आर्थिक विकास तथा अंततः राष्ट्रीय विकास पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पोषण का संबंध शरीर की आवश्यकतानुसार आहार के सेवन को माना जाता है। पोषण वर्तमान और सफल पीढ़ियों के जीवित रहने, स्वास्थ्य और विकास के लिए मुख्य मुद्दा है। वर्ष 2016 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का विषय बेहत्तर पोषण के लिए जीवन चक्र पद्धति अपना है। कार्यक्रम के दौरान आगंनवाडी केन्द्र गम्हरिया, नीमडीह चाण्डिल, ईचागढ़, राजनगर के सेविकाओं द्वारा संतुलित आहार के स्टॉल का निरिक्षण अनुमण्डल पदाधिकारी ने किया और गर्ववर्ती महिला व युवतीयों को दी जा ने वाली आहार की जानकारी ली । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के शुभारंभ विद्यालय छात्रा व गैर विद्यालय के युवती के कुईज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा की यह केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत् महिलाओं को जागरूक करना है। सफल पीढ़ियों के जीवित रहने के लिए बेहत्तर पोषण के लिए जीवन चक्र पद्धति अपनाएं । इस मौके पर चाण्डिल सीडीपीओ विभा सिन्हा, गम्हरिया, राजनगर सीडीपीओ एवं विद्यालय के छात्रा व आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे
Comments are closed.