जमशेदपुऱ। 25 फरवरी
कदमा पुलिस ने दो अलग अलग मामले मे चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगो के पास से छिनतई के तीन मोबाईल बरामद किया गया है। बताया जाता है कि पकडे गए आरोपी कदमा के अलग अलग क्षेत्रो में सुनसान इलाको में अकेला देख महिला और बुजुर्गो को अपना टारगेट बनाते थे ताकि उनसे पैसे या मोबाईल लुटते समय विरोध का सामना नही करना पड़े।
इस सबंध में कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि कदमा पुलिस ने दो मामले का उदभेदन किया है जिसने चाकुबाजी केस मे रमण झा और शेखर उर्फ राजा की गिरफ्तारी हुई है। रमण झा के पास से छिनतई किया मोबाईल बरामद किया गया है। वही मोबाईल छीनतई के आरोप दो लड़को की गिरफ्तारी हुई है। उनके पास से भी दो मोबाईल बरामद किया गया है। पकड़े गए दो लड़को मे एक मोहम्मद आशीफ कपाली और दुसरी शोएब अख्तर शास्त्रीनगर है। इनके द्वारा सुनसान इलाको में अकेला देख महिला और बुजुर्गो को अपना टारगेट बनाते थे ताकि उनसे पैसे या मोबाईल लुटते समय विरोध का सामना नही करना पड़े।
Comments are closed.