जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने आई आर बी परीक्षा के देते समय ईलेक्ट्रीक डिवाईस से नकल करते एक छात्र हैदर इलाम को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया छात्र बिहार के रोहतास जिला के रहने वाला है। बताया जाता है कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जमशेदपुर पब्लिक स्कूल सेनटर मे परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था। रंगे हाथ स्कूल कि शिक्षक ने इसे पकड़ा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुन्ना भाई गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कि जा रही है।
इस सबंध में सिदगोड़ा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हैदर इलाम नामक युवक बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमंगज का रहने वाला है। जो कि आज आईआरबी कि परीक्षा देने जमशेदपुर आया था. और सेनटर मे अंडरवियर मे फोन को छिपा कर ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा दे रहा था। जिससे रगें हाथो पकड़ा गया। फिलाहाल पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है ।
Comments are closed.