जमशेदपुर।
बारीडीह बस्ती के शांतिनगर में ‘स्वयं सेवी क्लब’ की ओर से लोकआस्था के माहापर्व छठ व्रत के आलोक में दो दिवसीय पूजन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। स्वयं सेवी क्लब के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की ओर से मीडिया में जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कल (सोमवार, 23अक्टूबर) संध्या 4:00 बजे से बारीडीह बस्ती के भोजपुर कॉलोनी और वैशाली नगर में छठ महापर्व के ‘नहाय-खाय’ के मद्देनजर लौकी का निःशुल्क वितरण होगा। वहीं मंगलवार (24अक्टूबर) को दोपहर 2:00 बजे से छठ व्रतियों के सेवार्थ निःशुल्क फ़ल का वितरण होगा। इस आलोक की जानकारी देते हुए अमित श्रीवास्तव ने बताया कि फ़ल वितरण में गन्ना,गागल,नारियल,इत्यादि का वितरण होगा। कहा कि रविवार को इस सेवा कार्य की तैयारी बैठक संस्था के सदस्यों संग बारीडीह बस्ती में संपन्न हुई जिसमें उपरोक्त निर्णय लिए गए। कहा कि वर्ष 1994 से स्वयं सेवी क्लब द्वारा छठ माहापर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर आयोजित होती आयी है। संस्था की बैठक में अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव,कुमार सौरव,राजा चौधरी,प्रमोद पाठक,शंभु सिंह,विजय सिंह,संदीप कुमार,प्रदीप कुमार,पुनीत श्रीवास्तव,सुमन शांडिल,डब्लू दीक्षित,संतोष यादव,संजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.