जमशेदपुर।
सोमवार की सुबह सिदगोड़ा के बारीडीह में एक घर के पास एक युवक का शव बरामद होने से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जाता है कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र लगभग 35 वर्ष बारीडीह वर्कर्स फ्लैट क्वार्टर नंबर 221 के मुख्य द्वार के सामने मिलने की सूचना पर सिदगोड़ा थाना द्वारा उक्त शव को बरामद कर सिदगोड़ा थाना यू डी कांड संख्या 15 /18 दिनांक 23.7.18 अंकित किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेजा गया
Comments are closed.