जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज यहां बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आगजनी से प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य जांच किया तथा जरूरत के अनुसार उन्हें दवा व परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस की चिकित्सक डॉ. जया मोईत्रा ने 60 लोगों के स्वास्थ्य जांच किया तथा उन्हें जरूरत के अनुसार दवा लिखा, जिसे रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा उपलब्ध कराया गया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकर्ता चन्द्रमोहन सिंह, डीके घोष, राधेश्याम कुमार, काजल कुमार उपस्थित थें। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त सह अध्यक्ष के दिशानिर्देश में हर सम्भव सहायता रेड क्रॉस की ओर से प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।
Comments are closed.