जमशेदपुर।
बागबेड़ा दुर्गापूजा मैदान में बागबेड़ा बस्ती समेत बस्ती के पूजा कमिटी के लोगो की बैठक हुई।बैठक में आगामी दुर्गापूजा को लेकर चर्चा हुई साथ ही साथ दुर्गा पूजा पंडाल को मिले शहर में पूजा पंडालम दूसरे स्थान मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, आगामी पूजा पंडाल और पूजा को और बेहतर करने को दृढ़-संकल्प लिया गया , बैठक में आगामी पूजा को ध्यान में रखते हुये हर साल की भांति अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से पवन ओझा को अध्यक्ष बनाया गया।उक्त अवसर पर पूजा कमिटी के लाइसेंसधारी दिनेश मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष सन्तोष ठाकुर ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया !
बैठक में मुख्य रूप से …….. दिनेश मिश्रा ,सन्तोष ठाकुर, अविनाश सिंह,अभिषेक ओझा ,रौशन ,मुलायम , ,रोशन ,मुलायम ,राहुल ,अनिल मिश्रा ,पप्पू सिंह ,अंकित ओझा ,सुधीर मिश्रा ,राम्केस्वर ओझा ,मुकेश दुबे ,ललित पिंटू जी और सकेडो की संख्या मे लोग उपस्थित थे
Comments are closed.