जमशेदपुर-बागबेडा से उजाड़े गये दुकानदारों को बसाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमिटी ने किया पैदल मार्च
जमशेदपुर। बागबेडा डीबी चैक स्थित हाटबाजार के दुकानों को तोड़ कर सैकड़ों की संख्या मे दुकानदार को विस्थापित किए जाने के बिरूद्ध तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति के जमीन में दुकान बना कर विभाग के सौजन्य से दुकानदारों को आवंटित करने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी एवं बागबेडा थाना क्षेत्रीय कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सभी कांग्रेसी साकची आमबगान मैदान में जुटे और वहां से पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय पहुॅचे। पदयात्रा में दुकानदारों को न्याय देना होगा, दुकानदारों को भूखमरी से बचाना होगा, दुकानदारों के बेटी एवं पुत्रों का पढाई को बाधित मत करो, दुकानदारों के रोजगार को जीवित रखना होगा आदि नारे बाजी करते हुए कांग्रेसियों ने अपनी बातों को रखा।
मौके पर जिला अध्यक्ष बिजय खां ने कहा कि भाजपा सरकार के राज मे दिनों दिन गरीबों के रोजगार छिन लिए जा रहे है, दुकान तोड़ दिया जा रहा है, अब भाजपा सरकार ही बातए की गरीब कैसे जिंदा रहेंगे।
अध्यक्ष बिजय खां ने मांग पत्र सौंपते हुए उपायुक्त अमित कुमार से मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समस्या समाधान करने का आग्रह किया, जिस पर उपायुक्त ने मामले की जॉच करा कर विस्थापित दुकानदारों का स्थाई समाधान करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।
आंदोलन में जिला अध्यक्ष बिजय खां, रामाश्रय प्रसाद, रघुनाथ पांडेय, राकेश तिवारी, जितेन्द्र सिंह, रियाजुद्दीन खान, विपिन ठाकुर, दुखनी माई सरदार, पी एन झा, अखिलेश सिंह यादव, उषा यादव, राष्ट्रीय युथ इंटक सचिव राकेश साहू, परितोष सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, ऋषि मिश्रा, अपर्णा गुहा, जवाहरलाल, राजा सिंह, सुरेश मुखी, मुन्ना मिश्रा, अभिजीत सिंह, संजय प्रसाद अधिवक्ता, मुकेश झा, रंजीत कु झा, अमर कुमार मिश्रा, राजेन्द्र राव, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, अमरजीत नाथ मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, भरत सिंह, रीता शर्मा, सुनीता दास, राहुल गोस्वामी, नीरज सिंह, सीताराम चैधरी, आमिर सोहेल, आशीष ठाकुर, रतन रजक, रितेश घोषाल, पवन तिवारी, निलेश कुमार अधिवक्ता, संतोष राय, अंसार खान, हाजी अब्दुल लतीफ, बलदेव सिंह सहित सैकड़ों में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपरोक्त पदयात्रा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं जिला अध्यक्ष बिजय खां के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेन्द्र तिवारी के निर्देशन में संपन्न कराया गया।
Comments are closed.