..तो लाइसेंस होगा रद्द
जमशेदपुऱ-
सीएम ने शहर पहुंचकर जिले के उपाय्ाुक्त व एसएसपी से आदेश दिय्ाा कि पूजा के दौरान बाइकर्स गैंग पर खास नजर रखी जाए. साइलेंसर खोलकर लोगों को डराने के उद्देश्य्ा से बेतरतीब ढंग से बाइक चलानेवालों का वाहन जब्त कर उनका लाइसेंस रद्द करें. क्य्ाोंकि उपद्रव करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है.
Comments are closed.