जमशेदपुर।
बहारागोड़ा थाना क्षेत्र ने एन एच 33 पर बाईक के द्वारा लाईन होटल पर ख़ड़ी ट्रक की टक्कर मार दिए जाने से उसने सवार तीन लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि मृतक तीनो रिश्ते में भाई थे। और रविवार को घर मे होने वाले शादी समारोह के लिए बाजार करने के लिए घऱ से निकले थे। वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर तीनों शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया हैं।
इस सबंध में घाटशिला के एस डी पी ओ संजीब बेसरा ने भी बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना में तीन युवको की मौत पृष्ठि करते कहा कि ये घटना बहरागोड़ा पावर स्टेशन के पास काली मंदिर के पास की है। उन्होने कहा कि जब घटना घटी उस वक्त तेज आंधी और बारिश हो रही थी। शायद उसी आंधी के काऱण तीनो बाईक सवार अपनी बाईक को स्पीड किए होगे और आगे जा कर अनियंत्रित हो कर लाईन होटल पर खडी ट्रक को टक्कर मार दिए होगे। उन्होने की तीनो युवक की पहचान हो गई है।जिनमे सपन जाना (24),सिटु नैती उर्फ कौशीक (16) और लालू यादव (18) है। और मृतक तीनों युवक बहरागोड़ा के हिजली गाँव के निवासी थे। तीनों रिश्ते में भाई थें। कल घर में शादी थी। जिसे लेकर तीनों बाजार करके लौट रहे थें। घटना के वक्त बारिश भी हो रही थी।
Comments are closed.