प्याऊ और मूत्रालय के लिए जगह चिन्हित, कल से चलेगा काम
जमशेदपुर। जेपी सेतु बस पड़ाव परिसर को सुव्यवस्थित करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की तरफ से लगातार प्रयास जारी है। उसी क्रम में शुक्रवार को अवैध रूप से पार्क की हुई ख़राब बसें हटाने, मूत्रालय बनाने तथा प्याऊ के लिए जगह चिन्हिती करण का कार्य किया गया। अभियान सुबह 11 बजे से सिटी मैनेजर रंजन पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे यातायात पुलिस निरीक्षक के अलावा सीताराम डेरा थाना प्रभारी रामेश्वर ओरांव तथा पुलिस बल मौजूद था।
पिछले सप्ताह विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा खटारा और ख़राब बसों को तत्काल पड़ाव परिसर से हटाने के निर्देश के आलोक में ज्यादातर ऐसी बसों को सम्बंधित बस चालकों ने स्वतः ही हटा लिया था किन्तु 5 बसें अभी भी यथा स्थिति में कब्ज़ा जमाये खड़ी थीं। शुक्रवार को क्रेन के द्वारा 3 बसों को हटवाया गया। जबकि दो बस मालिकों ने क्रेन लगाने से पहले ही स्वतः हटा लिया। संचालकों ने भी ख़राब खड़ी बसों के हटाने का स्वागत किया क्योंकि इससे उन्हें पार्किंग के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। इसके बाद जेएनएसी और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त प्रयास से लगने वाले प्याऊ के लिए जगह चिन्हित की गयी। कल से एक प्याऊ और तीन मूत्रालयो के लिए कार्य आरम्भ होगा।
काउंटर आबंटन के लिए करना होगा आवेदन
बस पड़ाव परिसर में काउंटर का आबण्टन पाने के लिए बस संचालकों को जेएनएसी में आवेदन करना होगा। इस आशय के आवेदन के साथ बसों की संख्या , उनके वैध परमिटो की छाया प्रति तथा आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
Comments are closed.