जमशेदपुर।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में साकची गोलचक्कर स्थित पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पारितोष सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में पारितोष सिंह ने कहा कि आम जनता के बीच मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच रखा जा रहा है एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ रही कीमत के कारण रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में हो रही कठिनाइयों को जन जन के बीच पहुँचाने का काम युवा कांग्रेस करेगी . जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि मोदी सरकार के नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है लोगों ने भाजपा के कथनी और करनी दोनों में फर्क देख लिया है और इसकी हिसाब आने वाले लोकसभा चुनाव में लेगी. साथ ही आम जनता ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तकरीबन 1000 की संख्या में लोगों ने कांग्रेस के आंदोलन के प्रति विश्वास दिखाया और हस्ताक्षर किये. युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में शहर के सभी पेट्रोल पंप पर इस आंदोलन को करेगी और जनता को जागरूक करने का काम करेगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव पारितोष सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, जिला कांग्रेस की अपर्णा गुहा, गोपाल यादव, पवन तिवारी, जिला युवा कांग्रेस कमिटी के महासचिव अमीर सोहेल, मिंटू हेम्ब्रम,बंटी सिंह, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष बिजेंद्र साहु, जुग्सलाई विधानसभा अध्यक्ष नज़र इमाम, अरुणा मुखी, सोनू सिंह, दिनेश सिंह, राजीव कुमार, शोएब खान, अजीत कुमार, राजू मिश्रा, सांदीप सिंह, सहित कई युवा कांग्रेस के कारयकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.