जमशेदपुर।
शहर के टेल्को गरूरबसा स्थित मानव विकास विद्यालय में अनुपयोगी प्लस्टिक बोतलों से निर्मित इको फ्रेंडली शौचालय का उद्घाटन उपायुक्त अमित कुमार के द्वारा किया गया। उपायुक्त ने इस अनूठे शौचालय के निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों की तारीफ करते हुए सम्मानित किया। उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए सरकार के साथ साथ आम जन को भी सकारात्मक योगदान देना होगा।
यह शौचालय बीते पर्यावरण दिवस के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर मॉडल प्रयोग के रूप में बनवाया गया था। शौचालय में आने वाले व्यय का वहन रिवर व्यू एन्क्लेव निवासी अमिताभ चटर्जी द्वारा किया गया है। श्री चटर्जी जमशेदपुर की स्वच्छता दूत छात्रा मोन्द्रिता चटजी के पिता हैं।
इस दौरान संजय कुमार ने शौचालय निर्माण की योजना से लेकर इसको मूर्त रूप दिए जाने तक के बीच के कई रोचक प्रसंग भी उपायुक्त श्री कुमार को बताये। इस अवसर पर उपायुक्त ने विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चो को पुरुस्कृत भी किया। मौके पर अमिताभ चटर्जी , एम् आर सरकार, कृष्णा कर्मकार आदि के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राये मौजूद थे।
Comments are closed.