
जमशेदपुर ।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल में माननीय मंत्री सरयू राय के दिशा-निर्देश से रिपीट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हेतू मंदिर परिसर का निरीक्षण भाजपा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि श्री चित्तरंजन वर्मा, श्री अशोक गोयल श्री आशुतोष राय, श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री संध्या नंदी के साथ भाजपा उलीडीह मंडल के श्याम सिंह, सतेंद्र सिंह, अनिमेष सिन्हा, पवन राय, मनोज गुप्ता, अरुण पांडेय, अमरेन्द्र पासवान, शंकर बनर्जी, संजय कुमार सिंह, बच्चू मुखर्जी, प्रवीण सिंह, पप्पू श्रीवास्तव आदि संग काफी संख्या में स्थानीय निवासीगण उपस्थित थे ।
Comments are closed.