’समर्पण‘ परिवार ने किया सरहुल जुलूस का स्वागत
जमशेदपुर । प्रकृति के महान पर्व सरहुल के मौके पर शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ’समर्पण‘ परिवार ने काली मंदिर भालुबासा के समीप शिविर लगाकर सरहुल जुलूस में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर ’समर्पण‘ के संयोजक ललित दास ने लोगों को सरहुल की बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति के बगैर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस पर्व के माध्यम से हम पेड-पौधे, धरती आदि की पूजा कर प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देती है। स्वागत शिविर से जुलूस में शामिल लोगों के बीच फल, शरबत आदि का वितरण किया गया। शिविर में ’समर्पण‘ परिवार के नीरज कुमार कैवर्त, रूपेश कुमार साहू, ज्ञान सिंह, प्रदीप दूबे, रीतेश दत्ता, अमित अग्रवाल, दीपक सिंह, संजीव नायक, देव कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.