महिलाओ की संख्या अधिक


जमशेदपुर
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र के पोटका — हाता पथ पर पुलीया के समीप टाटा आईरिस गाडी के पल्ट जाने से दो दर्जन मजदुर घायल हो गए । घायल मजदुर मे तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है.घायल हुए लोगो ने बताया कि गाङी के चालक के द्वारा गाङी चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करने के कारण ये घटना घटी ।
घटना के संबध में बताया जाता है कि टाटा आईरिस गाडी पर सवार होकर मजदुर जमशेदपुर काम में जा रहें थें इस बीच वाहन चलाते हुए ड्राईवर द्वारा मोबाईल फोन से बात कर रहा था जिसके कारण वाहन से ड्राईवर अपना नियंत्रण खो बैठा व वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण 20 से 25 मजदुर घायल हो गये । स्थानिय लोगो के प्रयास घायल लोगो को ईलाज के लिए हाता तारा सेवा सदन में लाया गय़ा ।जहां प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया ।
घायल मजदुरो मे महिलाओ की संख्या काफी अघिक है । सभी मजदुर खैरपाल व हल्दीपोखर का था । खैरपाल व हल्दीपोखर से जमशेदपुर मजदुरी करने टाटा जा रहें थे ।