जमशेदपुर।


पोटका प्रखण्ड के कोवाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत के महाली साई में जमीनी विवाद के कारण प्रधान महाली को हल चलाते समय गॉव के ही दुबई महाली द्वारा धारदार हथीयार से गला रेत कर हत्या कर दी । मौके पर ही केावाली पुलिस द्वारा अपराधी को धर दबोचा एंव अपराधी के पास से हथीयार बरामद कर लिया गया हैं ।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 55 वर्षीय प्रधान महाली अपने खेत में हल चला रहें थे इस बीच दुबई महाली के साथ प्रधान महाली का सीमा विवाद चल रहा था । इस बीच अपराधी दुबई महाली द्वारा सब्जी काटने वाले बोयठीन से हल चला रहे प्रधान महाली का गला एंव सीर पर जोर से प्रहार कर दिया जिसके कारण मौके पर ही प्रधाम महाली कि मृत्यु हो गयी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है और आरोपी को भी पकड़ लिया गया।मामले की छानबीन की जा रही हैं।