जमशेदपुर।
पोटका: हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर पोटका प्रखंड चौक के समीप बुधवार को इंटरनेट फैके का उदघाटन स्थानीय झा.पी.पा. नेता शंकर मुंडा एवं प्रखंड कंप्युटर ऑपरेटर मानु हेंब्रोम ने फीता काटकर किया. अब इस इंटरनेट कैफे से सभी तरह के अनलॉइन काम किया जायेगा और प्रखंड आनेवाले किसी को इंटरनेट के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. मानु हेंब्रोम ने बताया कि यहां सभी तरह के ऑनलाईन काम किया जायेगा और लोगों को नेट से संबंधित सभी तरह की सुविधा दिया जायेगा. उदघाटन के मौके पर मुख्य रूप से कुंबर हेब्रोम, तपन कुमार हेम्ब्रोम, संथाल समाज के पुजारी गुमदी मुर्मू,भागवान गोप, नयन मुर्मू, गोबर्धन पात्रो, बिप्लब मंडल आदि उपस्थित थे.