जमशेदपुर।05 अप्रैल( हि,स.)
जिला पुलिस ने अलग अलग स्थानो से गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। वही पुलिस ने दोनो के पास से हथियार भी बरामद किया हैं।
उलीडीह पुलिस ने राजा शर्मा गिरोह के एक और सक्रिय सहयोगी तेज बहादुर श्रेष्ठा उर्फ़ बबलू थापा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तेज बहादुर श्रेष्ठा उलीडीह थाना क्षेत्र कुरु मंदिर कचड़ा बस्ती का रहने वाला है। इस पर रंगदारी मांगने, जुआ खेलने तथा कंस्ट्रक्टर, ट्रांसपोर्टर को धमकी देने तथा जेल के अंदर कुख्यात अपराधियों की मदद करने का आरोप था। तेज बहादुर श्रेष्ठा के पास से कारगर देसी कट्टा बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि राजा शर्मा गिरोह के दो आरोपी आशीष श्रीवास्तव तथा अंकित शर्मा पहले ही पुलिस के गिरफ्त में है।
वही साकची पुलिस नें सं गश्ती के दौरान मंगलवार की तकरीबन साढ़े नौ बजे टैक्सी स्टैंड के पास से मोटर साइकिल1 पर गुज़र रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिये रोका गया। रुकने के बजाए युवक गाड़ी घुमा कर भागने लगे। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य दो भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी का नाम जसबीर सिंह और पता नामदा बस्ती बताया जा रहा है।
Comments are closed.