जमशेदपुर।
पुलिसकर्मियों को रिटार्यड करने के बाद क्लिरैस के लिए पुलिस मुख्य़ालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उन्हे सेवानिवृत वाले दिन ही सारे क्लिरैस मिल जाएगे। उक्त निर्णय जमशेदपुर में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्वी सिहभूम शाखा आम सभा में लिया गया हैं। ये बैठक साकची थाना स्थित एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुई।जिसमे वर्तमान कमेटी के द्वारा पिछले वर्ष के कार्यो का लेखा जोखा रखा गया। करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने सेवानिवृत के बाद कागजी प्रक्रिया पुरा करने मे लगने वाले समस्या पर चर्चा की गई । इस पर एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि जो भी पुलिस कर्मी अब सेवानिवृत इस जिले से होगे। उनको क्लिरेयंस सेवानिवृत वाले दिन ही मिल जाएगा।इसके लिए एसोसिएशन की ओर से प्रयास शुरु कर दिया गया हैं। इस दौरान पुलिस को मेडिकल सुविधा मे हो रही दिक्कतो पर भी चर्चा हुई। इस पर सामुहिक रुप से निर्णय लिया गया कि मेडिकल के नाम से मिलने वाले राशि को सरकार मेडिकल ईसोरेंस कंपनी को सीधे दे दिया जाए। और गंभीर बीमारी या आकस्मिक परिस्थीती में ईलाज कराने के लिए हवाई सेवा की सुविधा की मांग प्रदेश कमेटी के माध्यम से राज्य सरकार से की जाएगी। एसोसिएशन ने आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए । जिनमें पुलिस कॉलोनी का निर्माण करना। पुलिस केन्द्र में 100 बैड का क्लब का निर्माण के साथ , एक एस बी आई का ए टी एम और एक सुधा डायरी का काउण्टर स्थापित कराया जाएगा। इसके अलावे वेदान्ता/ ओपोलो/मेडिका ग्रूप से समन्वय स्थापित कर सदस्यों एवं उनके आश्रितों के उचित ईलाज का व्यवस्था कराया जाएगा।और सदस्यो (शहीदों/सेवानिवृत सहित) के आश्रितो के किसी कार्य में जिला मुख्यालय आने पर उनके रहने के पुलिस केन्द्र में दसकमरा वाला पुलिस गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
आज की बैठक में वर्तमान कमेटी के द्रारा अपने एक साल किए गए उपलब्धियों को गिनाने के साथ लेखा-जोखा भी पेश किया गया है। और एसोसिएशन आगले दो वर्ष की योजना के बारे में जानकारी दी गई।
Comments are closed.