जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने बुधवार को उपायुक्त अमीत कुमार के साथ पार्वती घाट का दौरा किया ।इस दौरान वे वहाँ की समस्याओं से रूबरू हुए।उल्लेखनीय है कि पार्वती घाट विकास समिति के सदस्यों ने इस घाट के समुचित विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर उनसे आग्रह किया था।समिति के लोगों ने वहाँ की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि यहाँ चाहरदिवारी के नहीं होने के कारण यह श्मशान घाट पूरी तरह असुरक्षित है साथ ही इसके अभाव के कारण वे लोग चाहकर भी इसका विकास नहीं कर पा रहे हैं।उपायुक्त ने तत्काल जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि यथाशीघ्र इसका प्राक्कलन तैयार कर इसका समाधान करें।यह भी उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला योजना समिति की बैठक में सांसद ने इस मामले को उठाया था।उपायुक्त के इस निर्णय के बाद समिति के लोगों ने सांसद को आश्वस्त किया वे लोग यहां के घाट को एक आदर्श के रुप में स्थापित करेंगे।सांसद ने भी उन्हें कहा जब भी उन्हें कोई जरूरत हो वे हमेशा इसमें सहयोग करने को तैयार हैं
इस दौरान एशिया के अध्यक्ष अन्दर अग्रवाल,समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,विशेष पदाधिकारी संजय कुमार,सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Comments are closed.