जमशेदपुर।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत भाजपा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक प्रभारी के रूप में पलामू, झारखंड निवासी सत्यवान तिवारी की उपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष बच्चू मुखर्जी की अध्यक्षता में भाजपा उलीडीह मंडल की बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने का लक्ष्य के साथ डोर टू डोर कैंपेन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संध्या नंदी, संजीव मुखर्जी, निशिकांत पांडे, डॉक्टर संतोष गुप्ता, अमरेन्द्र पासवान, श्याम सिंह, अनिमेष सिन्हा, पवन राय, संजय कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद, मनोज गुप्ता, पप्पू श्रीवास्तव, शंकर बनर्जी, अमित तिर्की, राजेश शर्मा, रीना सिंह, दीपक पूर्ति, प्रवीण सिंह, गणेश दास, देवराज मुंडा आदि भाजपा नेतागण उपस्थित थे ।
Comments are closed.