जमशेदपुर।
स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के एन एस एस शाखा के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण आर वी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ) एम पी सिंह, प्राचार्य डाॅ0 आर एन गुप्ता, डीन एकेडेमीक डाॅ0 राजेश कुमार तिवारी एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर पी सिंह ने आर वी एस काॅलेज परिवार के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के सामने किया। श्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित है तभी हम सुरक्षित हैं। इसलिए हमें वृक्षारोपण एवं उसके सम्पोषण पर ध्यान देना चाहिए। निदेशक प्रो0 (डाॅ) एम पी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हमारा कम-से-कम यह दायित्व तो बनता ही है कि हम संस्थान के परिसर को हरा भरा रखने में इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से सतत् प्रयत्नशील रहें। प्राचार्य डाॅ0 आर एन गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से बचने का एक मात्र उपाय है पर्यावरण सुरक्षा। इस मौके पर डीन डाॅ0 राजेश कुमार तिवारी एवं प्रो0 आर पी सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी विभागध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेŸार कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन एन एस एस प्रोग्राम आॅफीसर डाॅ0 सुधीर झा एवं सहायक कुलसचिव श्री शिवाजी बोस ने किया। प्रो0 हरिस कुमार, श्री मोहित प्रसाद, श्री देवजीत साधु एवं माली श्री भगवान महतो ने इसमें योगदान किया।
Comments are closed.