जमशेदपुर।
बिष्टुपुर स्थित बाबा कुटी मे रक्तदान सह मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया ।ये रक्तदान शिविर परमहंस लम्क्षीनाथ गोस्वामी समिति के बैनर तले किए गए ।इस अवसर काफी संख्या मै मिथीलावासी के साथ अन्य समाज के लोग भी जुटे। इस सबंध में जानकारी देते हुए परमहंस लम्क्षीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के संयोजक रंजीत मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रन प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष किया जा रहा है। इस रक्तदान सह मेडिकल जांच शिविर का उदघाटन समाजसेवी प्रभाकर सिंह के द्वारा किया गया।इस मे रक्तदान सह मेडिकल जांच शिविर मे करीब 131 लोगो ने रक्तदान किया । वही करीब 200 लोगो ने अपना स्वास्थय की जांच करवाई। उन्होने एक बार फिर जोर देकर कहां कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि रक्तदान के बारे मे लोगो को जानकारी देना। उन्होने कहा कि रक्तदान से बडा दान कोई दान नही होता है। उन्होने कहा कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शुरु हो कर शाम के साढे चार बजे तक चलाग।इस अवसर पर शहर के कई जाने माने नेता भी शामील हुए।
Comments are closed.