जमशेदपुर।
पण्डित दीनदयाल श्यामा प्रसाद मुर्खजी विचार मंच का एक प्रतिनिधी मंडल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी की हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।
इस सबंध में मंच के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनसंध के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवाद के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी एवं एकात्मक मानवाद के सिद्धान्त के पुरोधा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के संदेहास्पद मौत के बारे में करोड़ो अनुआई जानना चाहते है। उन्होने कहा कि देश के राष्ट्रीय नेता ने कई भाषणो में कहा कि इन दोनो नेताओ की स्वाभाविक मौत नही बल्कि हत्या की गई थी। उन्होने कहा कि मंच जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग करता है कि वे इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी की हत्या की न्यायिक जांच करे। और उस जांच को सार्वजनिक करे। ताकि उनके करोड़ो अनुआई की जिज्ञासा शांत हो सके।
Comments are closed.