
जमशेदपुर।

फ्रेंडशिप डे के शुभ अवसर पर आज पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत वायरलेस मैदान में 1 साल पूर्व लगे लगभग 50 वृक्षों में रक्षा बंधन बांधकर संकल्प लिया कि हम लोग वृक्ष को हरा-भरा और स्वच्छ रखकर सुरक्षित रखेंगे। इस दौरान बारी-बारी से हर वृक्ष में रक्षासूत्र पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बांधा गया तत्पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर वृक्षों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।
विदित हो कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत वायरलेस मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा ही 1 साल पूर्व यह वृक्ष लगाया गया था जो कि हरा-भरा और अब तक सुरक्षित है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, मुखिया बाहामुनि हेंब्रम, प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, रितु झा, वार्ड सदस्य भवनाथ सिंह, कुमार विशाल, समाजसेवी अजय सिंह उर्फ बब्बू , सुनील कुमार मनटु,टीएन सिह, राजु सिंह ,टोनी,राजीव चौधरी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।