जमशेदपुर।15जुलाई
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से गर्मी के पश्चात आज नेत्र शिविर का शुभारंभ हुआ। टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में आयोजित हो रहे इस 471वें नेत्र शिविर में 96 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच आज जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित टाटा पिगमेन्टस के वरीय पदाधिकारी व कम्पनी सेक्रेटरी श्री वी. नटराजन ने कहा कि यह एक सटीक माध्यम से जिसमें सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी जिम्मेवारी को पूरा करते हुए कम्पनी पाती है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के लिए आंखों की रौशनी से ही उसकी दुनिया होती है, इसलिए किसी की रौशनी को पुनः वापस लौटाना उसकी दुनिया को पुनः वापस करने जैसा है। आज यहां 32 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। इन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। नेत्र शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि आज से शुरु हुआ नेत्र शिविर का सिलसिला अप्रैल 2018 तक चलेगा, इसमें प्रत्येक शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच, रविवार को चुन लिये गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण तथा सोमवार को ऑपरेशन कराये हुए नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा।
Comments are closed.