जमशेदपुर-नीर पेयजल योजना के तहत गोविंदपुर में पानी इसी सप्ताह सें

71

जमशेदपुर । बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर की नियमित रूप से चलने वाली मासिक बैठक प्रखण्ड सभागार करनडीह में बीस सुत्री कार्यक्रम के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह बीस सुत्री समिति के पदेन सचिव श्री मलय कुमार कर रहे थे, बैठक में उपस्थित सभी विभागों से आये हुए अधिकारियों से प्रखण्ड क्षेत्रों में की जा रही विकास कार्यों की समीक्षा बारी-बारी से की गई, इस बैठक में पेयजल विभाग से आये अभियंता श्री भागीरथ ने कहा कि निर्मल नीर पेयजल योजना का कार्य तेजी से चल रहा है इस माह के अंत तक गोविन्दपुर से एवं दिसंबर के अंत तक परसुडिह क्षेत्रों में पानी चालु कर दिया जाएगा, बागबेड़ा क्षेत्रों में मार्च 2019 तक पानी देना का प्रयास किया जा रहा है, बैठक में सभी विभागों से विकास कार्य प्रतिवेदन अगली बैठक में लाने का निर्देश अध्यक्ष ने दिया, दो चरणों में चली आज के बैठक में सभी 55 पंचायतों के पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होने चाहिए, साथ ही शत प्रतिशत ग्राम सभा में ही योजनाओं को पास किया जाना चाहिए, पंचायत क्षेत्रों में उपयोग होने वाले किसी भी प्रकार का सामग्री क्रय करने से पहले उसकी सिम्पल दिखा कर बीस सुत्री समिति से अनापति लेना अनिवार्य होगा, किसी भी योजनाओं का अंतिम बिल भुगतान करने से पहले एम०बी०बुक का आवलोकन एवं कार्य स्थल का निरीक्षण बीस सुत्री समिति करेंगे, इसके अलावा भी अन्य गोपनीय विषय पर चर्चा की गई, बैठक में श्री मुण्डा ने उपायुक्त पूर्वी सिहभुम से अनुशंसा करते हुए कहा कि बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक को अहमियत नहीं देने वाले संबन्धित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा जाए, एवं अगली बैठक में अपना नहीं आने का कारण स्पस्टिकरण ले कर आयें , बैठक में, श्री राम सिंह मुंडा, BDO मलय कुमार,संजीव मुखर्जी, रोकी सिह, दिपक निशाद, पोरेश मुखी, प्रमिला साहु , नीरज सिह, के अलावा रासविहारी चौबे, नवीन कुमार सिंह, भागीरथ जी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी , सभी 55 पंचायतों के सचिव शामिल हुए,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More