जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए निरंजन सिंह की हत्या के विरोध में परिजनों और समर्थको ने एमजीएम अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए। जिस एम्बुलेंस में शव को रखा गया था उस एम्बुलेंस को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया जा रहा था।
सभी लोग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें थें। साथ ही वरिय अधिकारी को मौके पर उपस्थित होकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन देने की मांग कर रहें थें। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों एवं उपस्थित युवकों को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया।फिर भी निरजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया गया।
वहीँ हंगामा के बाद एमजीएम अस्पताल सिटी डीएसपी पहुंचे और 24 घंटे के अन्दर आरोपी कि गिरफ्तारी करने का आश्वसन दिया। उसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही आक्रोशित लोगो ने 24 घंटे के अंन्दर आरोपी कि गिरफ्तारी नही होने पर शहर बंद करने कि चेतावनी दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले कि छानबीन कर रही है और आरोपी कि गिरफ्तारी कि लिए छापेमारी कि जा रही है ।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम निरंजन सिंह को साकची के दयाल होटल के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. निरंजन सिंह आजसू के नेता भी थे ।
Comments are closed.