जमशेदपुर।
कीताडीह पश्चिम पंचायत अंतर्गत दादी बागान में विधायक निधि से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा नाली निर्माण के कार्य को शुरू करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुल के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। तत्पश्चात बागबेड़ा थाना प्रभारी के द्वारा जिला उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपा गया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी की और लोगों में आक्रोश भी देखा गया ।
सौपे गए मांगपत्र में कहा गया है कि दादी बागान में कभर नाली सह 350 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास लगभग 7 महीने होने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है जबकि इसकी प्राकृलित राशि 91,8500 एजेंसी ग्राम विकास विशेष प्रमंडल है। मांग पत्र में आगे कहा गया है कि पिछले कई महीनों से लगातार ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला उपायुक्त , एडीसी को मांग पत्र सौंपे जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरु नहीं किया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । गंदगी के वजह से कभी भी संक्रामक बीमारियां फैल सकती है।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 1 सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
धरना में मुख्य रुप से जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा , समाजसेवी विजय दुबे , पवन श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, मनोज राय, डीके मिश्रा, श्रीराम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.