जमशेदपुर।
नारद मोह के साथ 20 सितबंर से साकची के रामलीला मैदान मे रासलीला शुरु होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण मे है। इस बात की जानकारी श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी गई। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष रामफल मिश्रा ने बताया कि रामलीला के 22 सदस्यीय टीम मध्यप्रदेश के रीवा शहर से आ रहे है। जो 19 सितबंर के देर शाम तक शहर पहुंच जाएगी। उन्होने कहा कि यहां के लोगो के सहयोग से 95 वर्षो से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष शहर के बाहर से कालाकार आकर रामलीला का मंचन करते है। उसी के तहत 20 सितबंर से शाम के सात बजे पूजा प्रारंभ के साथ नारद मोह का मंचन किया जाएगा। उसके बाद उन्होने कहा कि 21 सितबंर राम जन्म एवं रावण जन्म होगा। उन्होने कहा कि इसी तरह 22 सितबंर को मुनि आगमन, ताड़का बंध किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसी प्रकार अलग अलग दिन करके दसो दिन तक रामलीला का आयोजन होगा। उन्होने कहा कि विजय दशमी यानि 30 सितबंर के दिन पुरे काशीडीह क्षेत्र मे विजय जुलूस निकाला जाएगा। जो रामलीला मैदाम मे समाप्त होगा।और वहां भागवान श्री राम के द्नारा रावण दहन किया जाएगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम पुरी तरह से निशुल्क रहेगा।
संवाददाता सम्मेलन में रामकेवल मिश्रा. मुन्ना बाबू गुप्ता. रामफल मिश्रा, मनोज कुमार मिश्र के अलावे कई लोग शामील थे।
Comments are closed.