जमशेदपुर।
लोकआस्था एवं सूर्योपासना के माहापर्व छठ के नहाय-खाय से पूर्व संध्या बारीडीह के भोजपुर कॉलोनी में सामाजिक संस्था “स्वयं सेवी क्लब” द्वारा व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच कद्दू (लौकी) का निःशुल्क वितरण किया गया। संस्था की ओर से लगभग तीन क्विन्टल लौकी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सेवी क्लब के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद एवं भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा मौजूद रहें। मौजूद मुख्यातिथियों ने कहा कि नहाय-खाय के दिन लौकी-चावल खाने खाने का महात्म्य रहा है। मौके पर विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी कुमार सौरभ,जिला महिला मंत्री रीता शर्मा,संदीप कुमार,विवेक जयसवाल,विक्की, सुमन, लरवि सिंह, प्रेमचंद भगत,मनोज भगत,मीरा देवी, उर्मिला देवी,रीता कुमारी,मनीषा देवी सहित सैकड़ो बस्तीवासी उपस्थित हुए।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.