जमशेदपुर।
नगर निगम के मामले मे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राज्य सरकार को नोटिस दिए जाने के बाद एक बार फिर यह मामला तुल पकड़ने लगा है। मानवधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा के समर्थन मे आम लोग भी खड़े होने लगे है । बुधवार की दोपहर मे एक बुर्जग जवाहरलाल शर्मा के समर्थन मे हाथ में तख्ती लेकर उपायुक्त कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन किया। केदार नाथ भारतीय के नाम का इस शख्स ने जवाहर लाल शर्मा के कार्यो को सही ठहराते हुए उनके समर्थन में नारा भी लगाए। उन्होने कहा नगर निगम बनने के बाद जमशेदपुर का विकास होगा।यहा के लोगो को तीसरा मत देने का अधिकार मिलेगा।इसलिए जवाहर लाल शर्मा के द्रारा किया जा रहा कार्य सराहणीय है। इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होने कहा कि उनके द्रारा किए जा रहे कार्यो को रोकने के लिए कुछ लोग लगे हुए है । मै उपायुक्त कार्यलय में प्रदर्शन के माध्यम से जवाहर लाल शर्मा जी को बताना चाहता हुं । जवाहर लाल जी आप आगे बढे जमशेदपुर की जनता आपके साथ है।
उल्लेखनीय है बीते 13 जूलाई ने सुप्रीम कोर्ट के द्रारा राज्य सरकार को जमशेदपुर को नगर निगम या नगर पालिका बनाने को लेकर फैसला सुनाते हुए जबाब देने को कहा था।
Comments are closed.